पंजीयन संख्या 124/2007-08

माली समाज पंचायत संस्थान, उदयपुर

2-छोटा भोईवाड़ा, उदयपुर(राज.)
11

130 युवाओं ने दिया परिचय 325 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

Today 07:26 AM


उदयपुर माली समाज पंचायत संस्थान का रविवार को राज्यस्तरीय माली समाज प्रतिभा सम्मान, परिचय सम्मेलन और शिलान्यास समारोह चित्रकूट नगर में हुआ| राष्ट्रिय, राज्य और जिलास्तरीय खेलकूद प्रतिभाएं, मेडिकल, इंजीनियरिंग जेसी सेवाओं में चयनित 325 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया| परिचय सम्मेलन में प्रदेशभर के 130 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि सामाजिक सहयोग और सामंजस्य बेहद जरूरी है| इसके बिना सामाजिक विकास कि अपेक्षा नही कि जा सकती है| सैनी ने कहा कि छात्रों को मोबाईल का उपयोग ज्ञान के लिए ही करना चाहिए| पुलवामा में शहीद सेनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की महात्मा फुले राष्ट्रिय जागृति मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मोती लाल सांखला ने सामाजिक संबंधो का महता बताया| क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचाये मुकेश सैनी ने समाज में शैक्षणिक स्तर को बड़ाने पर बल दिया| इस दोरान अनुभव चंदेल, डॉ दुर्गाशंकर सैनी, रेवाशंकर माली, दिनेश माली, प्रवीन रतलिया, जयप्रकाश माली आदि मोजूद थे| संस्थान अध्यक्ष कैलाश धोलासिया ने बताया की समाजजनो ने छात्रावास निर्माण के लिए 6 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया| इस दोरान पुलवामा में शहीद हुए सेनिकों को श्रद्धांजलि आर्पित की गई|

Comments


Write your comments


Name

Comment